रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत होने से चार लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा चोरहटा थाना क्षेत्र के किटवरिया बाईपास के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग रायसेन से प्रयागराज जा रहे थे। तभी देर रात यह हादसा हुआ। बता दें कि कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत से कार के परखच्चे उड़ गए।
चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।