प्रदेश की पहली मान्यता प्राप्त छेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे देगी भाजपा.कांग्रेस को कड़ी टक्कर
प्रदेश भर में लड़ेंगे नगरीय निकाय चुनाव दावेदारों में जबरदस्त उत्साह
नगरीय निकाय चुनाव में लहरायेगा गुलाबी झंडा जीतने वालो को टिकट मिलेगा
धमतरी। धमतरी में आज 21 नवंबर को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की मीटिंग में जिलाध्यक्ष मोहम्मद फिऱोज़ खान ने बताया आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा जोर.शोर से की जा रही है। इसी कड़ी में आज पार्टी की एक महत्वपूर्ण मीटिंग जिलाध्यक्ष के निवास स्थान में रखी गई थी। बैठक में निगम के सभी 40 वार्डो में चुनाव लडऩे का निर्णय लिया गया है जल्द ही चुनाव लडऩे वाले इच्छुक कार्यकर्ताओ का एक लिस्ट बनाकर पार्टी के सुप्रीमो व प्रदेश अध्यक्ष को सौपा जावेगा एवं जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दी जावेगी। हमारी पार्टी जमीन से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना हो यह हमारा प्रयास होगा। स्थानीय लोगो को रोजगार मिले इसकी व्यवस्था की जावेगी। हमारे प्रत्यासी के जीते वार्ड में शराब दुकान व बियरबार खोलने की अनुमति नही दी जावेगी, नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्यासी का व्यक्तित्व व कार्यशैली, स्वच्छ छवि उसके जीत पर निर्भर करता है इसलिये हमारी पार्टी के द्वारा जमीन से जुड़े हुये नेताओ कार्यकर्ताओ को और जीतने वाले प्रत्यासी को ही टिकट दिया जावेगा। कुछ वार्ड को छोड़ कर लगभग वार्ड में पार्षद पद के प्रत्यासी का चयन हो गया है जो बाकी बचे वार्ड के प्रत्यशियों का नाम आते ही पार्टी के सुप्रीमो को लिस्ट सौप दी जायेगी। राज्य सरकार को केंद्र सरकार के भरोसे ना रहते हुये जल्द से जल्द किसानों की धान खरीदी शरू करनी चाहिये। धान पर राजनीति नही करनी चाहिये आज के इस बैठक में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला धमतरी नगर पालिक निगम चुनाव संचालन समिति पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार निकाय चुनाव 2019 के लिये घमतरी नगर निगम चुनाव संचालन समिति का निम्नांकित निर्माण किया गया है। उपरोक्त समिति वार्ड पार्षद प्रत्याशी तय करने हेतु छानबीन कर सूची को प्रभारी व जिलाध्यक्ष को सोपेंगे। जिसमे मुख्यरूप से मोहम्मद फिऱोज़ खान, जिलाध्यक्ष, दीपक साहू विधानसभ अध्यक्ष, संजीव नामदेव युवा जिलाध्यक्ष, खिलेश साहू युवा विधान सभा अध्यक्ष, बीआर कश्यप, शेख नवाबुद्दीन उपाध्यक्ष, मनोज मारकंडे उपाध्यक्ष, पिंकू जाटव महामंत्री, सज्जाद अंसारी महामंत्री, भोला राय सचिव, संतोष सिलोदिया, मुकेश सेन, अनस अली, महेश नायक, इशू निषाद, हेमंत यादव, पंकज ध्रुव, कमलेश हिरवानी, चंदू बंजारे, नकुल आडिल सचिव, महेश भारती, सत्यनारायण देवांगन महामंत्री, श्रवण साहू, ज्योति हैवार आदि उपस्थित थे।’ उक्ताश्य की जानकारी मुकेश सेन, अनस अली मीडिया प्रभारी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने दी।