धमतरी। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी तत्वाधान में दिनंांक 23 नवम्बर से 27 नवम्बर 2019 तंक पांच दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन धनकेशरी मंगल गोल बाजार के पीछे में किया जा रहा है। शिविर का विषय – खुशी या तनाव स्वंय का चुनाव है। उक्त शिविर प्राख्यात विदुषी राजयोगनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी माउण्ट आबू राजस्थान के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिवस23 नवम्बर को सत्यनारायण का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया जावेगा तथा 24 से 27 नवम्बर तक तनाव मुक्ति शिविर दो सत्रो में आयोजित है। प्रात: 7 से 8:30 बजे तक एवं संध्या 7 से 8: 30 तक। शिविर में तनाव मुक्त जीवन, स्वंय की अनुभूति, परम सत्य की पहचान, भारत का प्राचीन राजयोग, समय की पहचान, कर्मो की गहन गति, संबधो में मधुंरता, राजयोग द्वारा अष्ट शक्तियां की प्राप्ति आदि विषयो पर विस्तार से वर्णन किया जाएगा। प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क है।