जशपुर। जिले के बगीचा में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी, घटना के घण्टो बाद तक शोवो का पोस्टमार्टम नही हो पाया जिसे नाराज जनप्रतिनिधियों ओर ग्रामीण ने बगीचा अस्पताल में ही धरना प्रर्दशन किया और जम कर नारेबाजी की ।
दरअसल बगीचा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो बाइक आपस मे टकरा गई जिसमे दो लोगो की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अम्बिकापुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई ।
वही घटना के बाद देर शम तक बगीचा असपताल मे मृतकों का शव अस्पताल में ही पड़ा रहा और शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया जिसके बाद नाराज जनप्रतिनिधियों और परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही धरना दे दिया और सभी लोग जमीन पर बैठकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। परिजनों का आरोप है की अस्पताल में शव वाहन नहीं था जिसकी वजह से शव को पोस्टमार्टम हाउस नहीं ले जाया जा सका।बाद में मामला बढ़ता देख डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में ही स्थित शव कक्ष में पीएम करने की तैयारी शुरू कर दी। ओर शव का पोस्टमार्टम किया गया।