रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने शनिवार को महादेव घाट जाकर श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु तैयार किये जा रहे अस्थाई विसर्जन कुंड की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से तालाबों को प्रदूषण से मुक्त रखने अस्थाई विसर्जन कुंड में ही श्रीगणेश मूर्तियों का विसर्जन करने किया आव्हान।
महापौर श्री ढेबर जोन अधिकारियों के साथ महादेव घाट में श्रीगणेश की प्रतिमाओं के ससम्मान विसर्जन हेतु की जा रही अस्थाई विसर्जन कुंड की प्रशासनिक तैयारियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं सीसीटीवी कैमरा,प्रकाश व्यवस्था, सफाई, मंच, गोताखोर क्रेन, नाव सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित कराने अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री ढेबर ने राजधानी के समस्त श्रद्धालु नागरिकों से तालाबों में गणेश मूर्तियों का विसर्जन नहीं करके इस अस्थाई विसर्जन कुंड में करने की अपील की है। महापौर ने कहा कि विगत वर्ष यहां के श्रद्धालुओं ने निगम के अस्थाई विसर्जन कुंड का उपयोग श्रीगणेश की मूर्तियों के लिये करके तालाबों को प्रदूषण से मुक्त रखने में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की थी।