शक्ति टीम एवं यातायात पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
धमतरी। आज गुरूवार को शक्ति पुलिस टीम एवं यातायात पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह के छात्र-छात्राओं को चेतना के माध्यम से किया जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक धमतरी बीपी राजभानू धमतरी के निर्देशन में आज 21.11.19 को शक्ति टीम एवं यातायात पुलिस द्वारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह छात्रए छात्राओं को चेतना के माध्यम से जागरूक किया गया। शक्ति पुलिस टीम धमतरी के द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई । जिसमें सायबर क्राईम, चीटफण्ड, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के काँल, लैगिक अपराध, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी दी गई।
शक्ति टीम के द्वारा आत्मरक्षा के कुछ स्टेप डेमो के माध्यम से करके बताया गया।
आपातकाल में छात्रायें अपनी रक्षा कैसे करें
प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूकता हेतु लघु फिल्म दिखाया गया, जिसको छात्राओं ने बहुत पसंद किया। शक्ति टीम द्वारा मोबाइल नंबर सभी को नोट कराया गया। मनीषा ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा अपने उद्बोधन मे विद्यालय के छात्रों को बताया की आपको हमेशा अपराध एवं अपराधो की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए, हमेशा कानून का सम्मान करना चाहिए। एटीएम फ्रॉड एवं एटीएम के सावधानी के बारे में बताया गया किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड सुविधा लेते समय एसएमएस अलर्ट सुविधा अवश्य ले । एटीएम कार्ड किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में ना दें और ना ही पैसे निकालते समय अनजान व्यक्तियों से मदद लें।एटीएम कार्ड संबंधित जानकारी फोन पर ना दें, किसी भी प्रकार के इनाम, बोनस, लाटरी के लालच में ना आयें। सायबर क्राईम क्या है उसके बारे मे बताया गया। हेकर्स द्वारा किए गए फोन कॉल्स से दुर रहें, एटीएम उपयोग करते समय सावधानी बरतें।
सुबेदार रेवती वर्मा द्वारा भी बताया गया की यातायात के नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं हेलमेट पहनने के फायदे के बारे में बताया जाकर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
ये सभी जानकारी आप अपने परिवार एवं पड़ोसी, रिश्तेदार को भी दें ताकि वो भी सजग रहें। जिला पुलिस धमतरी द्वारा जिले के सभी स्कुलों में चौपाल लगाकर अंजोर रथ के माध्यम से स्टुडेंट पुलिस कैडेट बनाने एवं लगातार छात्र छात्राओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी, सुबेदार रेवती वर्मा धमतरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह के प्रभारी प्राचार्य हरीशचंद साहू एवं अन्य शिक्षक गण, शक्ति टीम प्रभारी सुबेदार रेवती वर्मा,मआर सबा मेमन, मआर जागृति नाग, मआर त्रिवेणी ध्रुव, मआर हेमलता मरकाम शक्ति टीम एवं यातायात से प्रआर विरेंद्र बैस, यातायात सैनिक मनीष मिश्रा एवं स्कूल के छात्र छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।