बच्चियों को चश्मा पहनाकर मुख्यमंत्री ने किया बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का समापन

धमतरी। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत प्रदेश सहित जिले में भी 14 से 20 नवंबर तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जहां बाल दिवस के मौके पर 14 नवंबर को मुख्यमंत्री के संदेश वाचन से किया गया, वहीं 20 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बच्चियों को चश्मा पहनाकर इस कार्यक्रम का समापन किया गया। गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान नेत्र सहायक अधिकारी, चिरायु दल एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रोजाना स्कूलों में जाकर बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिले में 271 स्कूलों के 18,429 बच्चों की आंखों की जांच की गई। इसमें 525 बच्चों के दृष्टिदोष से बाधित पाए जाने पर 74 बच्चों को तत्काल चश्मा वितरण किया गया। साथ ही तीन गंभीर प्रकरण का चिन्हांकन कर हायर सेंटर में रिफर किया गया, ताकि इन बच्चों का सम्पूर्ण उपचार हो तथा नजर की तकलीफ दूर किया जा सके। कम नजर की वजह से पढ़ाई में ध्यान नहीं दे सकने वाले बच्चों के लिए यह योजना वरदान सबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *