मोबाईल मेडिकल यूनिट से अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही स्वास्थ्य सुविधा

बालोद। मोबाईल मेडिकल यूनिट एक चलता फिरता अस्पताल है, जिसमें विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं के साथ चिकित्सक (महिला,पुरूष), स्टॉफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट,भृत्य, वाहन चालक उपस्थित रहते है। इसके उद्देश्यों में सभी का सतत् स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करना, अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुचाना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना, मातृ शिशु मृत्यु में कमी लाना, हॉट बाजार क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारीकरण करना, किसी गाँव में आगामी समय में किसी महामारी का आकलन में सहयोग मिल सके आदि है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट से बालोद जिले के 88 ग्रामों में अब तक कुल 2207 मरीजों का उपचार किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत अन्तिम व्यक्ति तक सुलभ स्वास्थ्य सुविधा मिलने से जिले के समस्त स्वास्थ्य संबंधी सूचकांकों में बेहत्तर परिणाम मिले है। परिवार द्वारा स्वास्थ्य सेवा पर किये जाने वाले व्यय में कमी आ रही है। कोरोना काल में कन्टेनमेंट घोषित किये गये 32 ग्रामों में भी मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *