दुर्ग निगम क्षेत्र में मिले सभी डेंगू मरीज निकले रायपुर-नागपुर से आने वाले

डेेंगू के बढ़ते आंकडो से नगर निगम दुर्ग हुआ सतर्क,मच्छर उन्मूलन के लिए कर रहा हर उपाय
दुर्ग।
निगमायुक्त हरेश मंडावी ने शहर में बढ़ते डेंगू प्रकरण को ध्यान में रखते हुए अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है, इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके तहत शहर के सभी 60 वार्डाे के क्षेत्रों में डेंगू से बचाव की तैयरियां शुरू कर दी गई हैं। स्वास्थ्य अमले द्वारा शहर के सभी वार्डो में खासकर स्लम क्षेत्रो में डेंगू से निपटने के लिए घर-घर जाकर कुलर के पानी को खाली कर दवा छिड़का जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्र एवं नालियों में दवा का छिड़काव एवं टेमिफॉस की दवा का वितरण किया जा रहा है । सभी वार्डो की गलियों में मच्छर के उन्मुलन हेतु फॉगिंग मषीन का उपयोग किया जा रहा है । बरसात के मौसम को देखते हुए लोगो को अपने घरों के छत में अथवा आस-पास के इलाकों में कहीं भी जमा पानी को खाली करने की हिदायत दी जा रही है । समाचार पत्र एवं सोषल मिडिया के माध्यम से डेंगू से निपटने के लिए शहर वासियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा सभी प्रकार से एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। डेंगू मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है, ये मादा मच्छर साफ और स्थिर पानी में तेजी से बढ़ती है, जैसे टायरों में भरे पानी में, कूलर या डब्बों में भरे पानी में ये मच्छर बढ़ते हैं। नगर निगम दुर्ग क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 17 शांति नगर, वार्ड क्रमांक 46 पद्मनाभपुर, वार्ड क्रमांक 43 कसारीडीह, वार्ड क्रमांक 31 आपापुरा एवं वार्ड क्रमांक 21 आषा नगर से कुल 08 डेंगू मरीज की पहचान हुई है। जिसमें से 06 मरीज रायपुर से एवं 02 मरीज नागपुर की टेवलींग हिस्ट्री पाई गई । खुषी की बात यह है कि नगर निगम की मुस्तैदी से इन मरीजो से इनके परिवार संक्रमित नही पाये गये तथा इनके संपर्क में आये अन्य लोगो भी संक्रमित नही हुए । दुर्ग निगमायुक्त हरेश मंडावी ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य कर्मीयों को सभी वार्डो में सतत् निगरानी एवं एलर्ट रहने के निर्देष दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *