बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर दुर्ग निगम हुआ सतर्क…

चलाया हर वार्डो में रोकथाम के लिए महाअभियान
दुर्ग।
नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल और निगमायुक्त हरेश मंडावी ने शहर में बढ़ते डेंगू प्रकरण को ध्यान में रखते हुए अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है. इसके लिए निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके तहत शहर के सभी 60 वार्डो के क्षेत्रों में डेंगू से बचाव की तैयरियां शुरू कर दी गई हैं। डेंगू से निपटने के लिए जलभराव वाले क्षेत्रों में दवा का छिड़काव, टेमिफॉस की दवा का वितरण और फॉगिंग का काम शुरू कर दिया गया है. शहर वासियों को लगातार इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्हें अपने घरों या आसपास के इलाकों में कहीं भी पानी न जमा करने की हिदायत दी जा रही है. निगम प्रशासन पहले ही पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इसके अंतर्गत एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। डेंगू मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है. ये मादा मच्छर साफ और स्थिर पानी में तेजी से बढ़ती है.जैसे टायरों में भरे पानी में, कूलर या डब्बों में भरे पानी में ये मच्छर बढ़ते हैं. डेंगू चार प्रकार के वायरस से फैलता है। दुर्ग निगम प्रशासन ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने शुरू की तैयारी, निगरानी के लिए टीम गठित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *