मानव सेवा से बढक़र कोई पुण्य का कार्य नही- कलेक्टर बंसल

रेडक्रॉस कैम्प धमतरी में मिला 26 अवार्ड
धमतरी। इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी में कलेक्टर एवं अध्यक्ष रजत बंसल के आदेशानुसार,सीईओ एवं उपाध्यक्ष विजय दयाराम के. के निर्देशन,सीएमएचओ डॉ.देवेन्द्र कुमार तुर्रे के मार्गदर्शन में, जिला शिक्षा अधिकारी टी.के.साहू के सहयोग से तीन दिवसीय आवासीय जूनियर रेडक्रास स्टडी कम ट्रेनिग कैम्प सर्वोदय इंग्लिश स्कूल एंव विद्याकुंज मेमोरियल स्कूल हटकेशर में संपन्न हुआ । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजत बंसल अध्यक्षता डॉ.डी.के.तुर्रे सीएमएचओ, की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सत्यप्रकाश प्रधान एवं मनोज साहू ने प्रशिक्षण में दुर्घटना होने पर डाक्टर के पास ले जाने के पहले किस प्रकार से प्राथमिक सहायता कर सकते है कि विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिये प्रदीप कुमार साहू ने कहा कि रेडक्रास जेआरसी को एक नई दिशा की ओर बढऩे में सहायक सिद्ध होगा । प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण प्रत्येक हाई-हायर सेकण्डरी स्कूलों कालेजों मे समय-समय पर आयोजित किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो एवं प्राथमिक सहायता मरीज को दे सके । सीएमओ एण्ड एच डॉ.डी.के.तुर्रे ने कहा कि रेडक्रास मानवीय सेवा के लिए गठन किया गया है यह अंतराष्ट््रीय संगठन है, प्रशिक्षण में प्राथमिक सहायता के बारे में बताया गया अक्सर स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चे चक्कर आने पर गिर जाते हैं जिससे लोग डर जाते है, डरने की आवश्यकता नहीं है प्राथमिक सहायता कर 5 सें 7 मिनट में होश में लाया जा सकता है कलेक्टर एवं अध्यक्ष आईआरसी, ब्राच धमतरी रजत बंसल ने उद्बोधन में रेडक्रास वालेटियर्स से रूबरू होते हुए छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी के बारे में साझा किसा गया कि केैसे खाद बना सकते है, जो बच्चे हंचलपुर में गौठान देखने गये थे उन्हे अपने-अपने गांव के गौठान में सेवासमिति के बैठक में उपस्थित रहनेे अगर गांव में गौठान नहीं है तो आस-पास के गांव के गौठान में जाकर प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा बच्चो को अपने विचार एवं क्या नया या बेहतर हो सकता है अपने विचार को फाईल में तैयार करने की अपील की तथा रेडक्रास के चेयरमेन से चर्चा कर धमतरी जिले को हटकर अलग कार्य करके दिखाने एवं विशेष रूप से नरवा गरवा घुरवा बाडी के लिए फाईल तैयार करने को कहा साथ ही साथ किस प्रकार से रेडक्रास को छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा,घुरवा बाड़ी से जोडा जा रहा है। इस पर कार्य क्वालिटी युक्त टे््रनिंग दिया गया है जागरूकता लाने की बात कहते हुए मानव सेवा से बढक़र कोई पुण्य का कार्य नहीं है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू ने किया रेडक्रॉस कैम्प में विभिन्न विधाओ का प्रतियोगिता संपन्न कराया गया जिसमें 26 अवार्ड दिया गया सोलो डांस में प्रथम स्थान भूपेन्द्र देवागंन शास.उमावि.छाती,द्वितीय स्थान कु.नेहा शास.उमावि हटकेशर,तृतीय स्थान किरण सिन्हा ओरेकल पब्लिक स्कूल, ग्रुप डांस में प्रथम स्थान शास.उमावि.छाती, द्वितीय स्थान संबलपुर,तृतीय स्थान मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी प्रहसन में प्रथम स्थान शास.उमावि.खरतुली, द्वितीय स्थान सर्वोदय उमावि धमतरी,तृतीय स्थान शास.हाईस्कूल.पोटियाडीह,इसी प्रकार स्पून रेस में प्रथम ओमप्रकाश शास हाईस्कूल कलारतराई, द्वितीय स्थान यमन कुमार शास.उमावि.डाही,तृतीय स्थान रेशमा साहू शास.उमावि.संबलपुर लक्की स्टार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.दिप्ती जोशी सर्वोदस हिन्दी उमावि, द्वितीय स्थान श्रेया कलिहारी विद्याकुज मेमोरियल स्कूल,तृतीय स्थान योगिता साहूू शा.कन्या उमावि धमतरी लक्की स्टार काउंसलर में कान्ती प्रभा शास.उमावि हटकेशर, द्वितीय स्थान पुष्पांजली ध्रुव,तृतीय स्थान तनुजा ठाकुर शास.नवीन कन्या उमावि धमतरी, क्विज काम्पीटिशन में प्रथम स्थान नवीन कन्या धमतरी, द्वितीय स्थान सरस्वती ज्ञान मंदिर बठेना,तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री,बेस्ट जेआरसी वालेटियर्स ब्यास का अवार्ड लक्की बघेल नूतन उमावि धमतरी, बेस्ट जेआरसी वालेटियर्स गल्र्स का अवार्ड योगिता एवं गरिमा साहू तथा बेस्ट काउंसलर मेल का अवार्ड नरेश पटेल एवं बेस्ट काउंसलर फिमेल का अवार्ड कल्पना हुखरे शास.उमावि.छाती को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *