पुतियान। भारतीय युवा शूटिंग स्टार मनु भाकर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है ।गुरुवार को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के फाइनल के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है।इस इवेंट में मनु पिछले कुछ समय से लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं।17 साल की मनु ने पहले राउंड में 244.7 अंक अर्जित किए और शीर्ष स्थान हासिल किया यह एक जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर है।इसके अलावा यह टूर्नामेंट में भारत का इस साल का पहला गोल्ड मेडल है।इस प्रक्रिया में मनु अब केवल दूसरी ऐसी भारतीय शूटर हो गई हैं, जिसने भारत के लिए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले यह उपलब्धि हीना सिद्धू ने हासिल की थी।