कोरोना अपडेट : 24 घंटे में दर्ज हुए 30 हजार केस, 350 मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 42,909 मामले सामने आए थे। अब वहीं, मंगलवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 30 हजार के पास पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,941 नए मामले सामने आए हैं और 36,275 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 380 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, मंगलवार को मौतों का आंकड़ा गिरकर 350 हो गया। केरल में बीते दिन 132 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। केरल में 2,09,493 सक्रिय केस हैं।…और अब तक वहां 20,673 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 70 हजार 640 सक्रिय केस हैं।...और देश में अब तक 4 लाख 38 हजार 560 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,94,573 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,15,41,098 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में अब तक 64 करोड़ 05 लाख 28 हजार 644 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *