नशे के खिलाफ एक्शन मोड में राजधानी पुलिस, कई आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। नशे के व्यापारियों, अपराधियों, सट्टेबाजों के खिलाफ राजधानी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लगभग 13 किलो गांजा और 624 नशीली टेबलेट जप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही आर्म्स एक्ट, जुआ-सट्टा एक्ट तथा आबकारी एक्ट सहित अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के 26 प्रकरण में 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को एसएसपी अजय यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के निर्देशन व समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों ने थानों के बल व सायबर सेल की संयुक्त टीमों ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए थाना गुढ़ियारी में आरोपी मोहन राजपूत उर्फ मोहन नेपाली पिता धनसिंग राजपुत उम्र 31 साल साकिन रामनगर राधाकृष्ण मंदिर के पास थाना गुढियारी रायपुर। महेश पाथौडे उर्फ बाबी पिता नीलकंठ पाथौडे उम्र 21 साल साकिन भरत नगर काली मंदिर के पास थाना गुढियारी रायपुर। करण दास मानिकुपरी पिता विष्णु दास मानिकपुरी उम्र 20 साल सा0 गोपाल नगर गली नंबर 01 महावीर ज्वेलर्स के पीछे थाना गुढियारी रायपुर केे कब्जे से 07 किलो ग्राम गांजा, थाना खम्हारडीह में आरोपी विष्णु बघेल के कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा, थाना तेलीबांधा में आरोपी राजा नायडू से 2 किलो 200 ग्राम गांजा, थाना कबीर नगर में आरोपी राजू निर्मलकर पिता दुर्जन निर्मलकर उम्र 21 साल निवासी बड़ा अशोक नगर गुढियारी रायपुर के कब्जे से 445 ग्राम गांजा, थाना खमतराई में आरोपी आकाश यादव पिता शत्रुघन यादव उम्र 21 साल निवासी सन्यासीपारा खमतराई रायपुर, राजेश कुमार निर्मलकर पिता मुन्ना निर्मलकर उम्र 31 साल निवासी साहू पारा खमतराई के कब्जे से 02 किलो 200 ग्राम गांजा, थाना मौदहापारा में आरोपी ग्यास मोहम्मद पिता शेख रमजान उम्र 22 साल निवासी रजबंधा मैदान मौदहापारा के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट ट्रामाडोल कुल 624 नग जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही करने के साथ ही, आबकारी एक्ट के 4 प्रकरण में 4 आरोपी, आर्म्स एक्ट के 03 प्रकरण में 03 आरोपी, जुआ एक्ट के 04 प्रकरण में 04 आरोपी तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के 26 प्रकरण में 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों सहित अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।