पंडो समाज के तीन सदस्यों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जताया दुख
अम्बिकापुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विशेष संरक्षित पंडो जनजाति के तीन सदस्यों की मृत्यु बेहद ही दुखद व चिंताजनक है। प्रदेश में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति की चिंता प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जरा भी नहीं है। जिस तरह से उपचार नहीं मिलने से मौत हुई है इस पूरे मामले की प्रदेश सरकार को उच्चस्तरीय जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो जाती है और उन्हें समय पर उपचार भी नहीं मिलता इससे सिध्द होता है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी बेहतर है। अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज में 9 वर्षीय उपेन्द्र, 14 वर्षीय दिनेश पंडो एवं उनके पिता 32 वर्षीय रामलखन पंडो की मौत हो जाती है तथा दो बच्चो सहित कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है। और इसकी वजह खून की कमी बताया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कुपोषण को लेकर प्रदेश सरकार के सारे दावे खोखले और कागजी है। जिस तरह से प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में 32 प्रतिशत कुपोषण में कमी है या मौत के मामले सामने आया है इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में हालात किस तरह के है और कांग्रेस की सरकार कुपोषण विरोधी अभियान में वाहवाही लूटकर केवल भारी भ्रष्टाचार में जुटी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि बलरामपुर जिले के चंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत दोलंगी निवासी इन पंडो जनजाति के परिवार में एक साथ ये घटना हुई है बेहद ही हृदयविदारक है। प्रदेश सरकार को तत्काल आर्थिक मदद करना चाहिए और आखिरकार किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई है इसकी भी जांच की जाएं एवं पूरे इलाके में स्वास्थ्य शिविर लगाई जानी चाहिए।