गौठानों में छत्तीसगढ़ी परम्परा के साथ उल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार

ग्राम गातापार, हंचलपुर सहित गौठानों में हुई कृषि औजारों की पूजा, महिलाओं ने दिखाया पारंपरिक खेलों में दमखम
धमतरी।
राज्य शासन की मंशानुसार छत्तीसगढ़ के प्रथम पारम्परिक त्यौहार रैली का आयोजन जिले में उमंग व उत्साहपूर्ण ढंग से किया गया। कुरूद विकासखंड के ग्राम गातापार व हंचलपुर के गौठान में आयोजित हरेली पर्व में राज्य कृषि कल्याण परिषद की सदस्य शशि सिंह गौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। इसी तरह कुरूद के ग्राम पंचायत गोजी के गोठान में कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम तथा सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने आदर्श गौठान छिपली में आयोजित हरेली पर्व में सामूहिक रूप से सम्मिलित होकर ग्रामीणों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस दौरान गौठानों में वृहत स्तर पर पारंपरिक खेलों व गतिविधियों का आयोजन कर छत्तीसगढ़ी विरासतों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया।
आज अपराह्न कुरूद विकासखण्ड के ग्राम गातापार के गोठान में आयोजित हरेली त्यौहार में राज्य कृषि कल्याण परिषद की सदस्य शशि सिंह गौर ने पारंपरिक कृषि उपकरण नांगर, रापा, कुदारी, गैंती सहित गेंड़ी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य की सबसे अभूतपूर्व योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी (सुराजी गांव) से ग्रामीण आजीविका को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत व स्वावलम्बी बनाने की कवायद की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रदेश के गोठानों से अब तक 70 हजार करोड़ रुपए की ऐतिहासिक आय हो चुकी है, वहीं महिलाएं समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रही हैं। गौर ने प्रदेश सरकार की ’सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ की राह पर चलकर प्रगति की ओर बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत के अध्यक्ष कांति सोनवानी ने ग्रामीणों को पर्व की बधाई देते हुए गोठानों को ग्रामीण आजीविका का केन्द्र बिन्दु बताया।
इस अवसर पर गौठान में पशु चिकित्सा विभाग ने आयोजित वत्स प्रदर्शन रैली में अतिथियों ने अवलोकन कर गौवंशों को गेहूं की लोंदी खिलाई गई, साथ ही गोठान परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी महिलाओं सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हंचलपुर के गौठान में विकासखण्ड स्तर पर आयोजित हरेली पर्व में पारंपरिक ढंग से गायों की पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों को बधाई दी गई। इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, ज़िला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, ज़िला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष शारदा साहू, वरिष्ठ ग्रामीण श्री मुकेश कोसरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम गोजी में मरकाम ने गेड़ी चढ़कर मनाया हरेली त्यौहार- हरेली पर्व का आयोजन जिले में उल्लासपूर्वक मनाया गया। इसी क्रम में कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने कुरूद विकासखंड की ग्राम पंचायत गोजी में आयोजित हरेली तिहार में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वत्स प्रदर्शन रैली का अवलोकन किया, साथ ही गेड़ी चढ़कर विलुप्तप्राय परंपरा को ज्वलंत किया। मरकाम ने ग्रामीणों को बधाई देकर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों को कायम रखते हुए गोधन को सुरक्षित करने की अपील भी की।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशानुसार तथा कलेक्टर पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार जिले के गोठानों में हरेली पर्व उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इसी तारतम्य में विकासखण्ड नगरी के ग्राम छिपली में, मगरलोड के ग्राम भरदा में, धमतरी के ग्राम परसतराई में तथा कुरूद विकासखंड के ग्राम हंचलपुर और गातापार के गौठानों में हरेली त्यौहार का आयोजन कर परंपरागत खेल व गतिविधियां आयोजित की गईं तथा गौठान परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही समूह की महिलाओं ने ठेठरी, खुरमी, खुरमा, पिडिया, पपची, गुलगुला भजिया, कठुवा, अरसा, अनर्सा जैसे पारंपरिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया। जनपद पंचायत नगरी के सीईओ पी.आर. साहू ने बताया कि नगरी के गौठानों में आयोजित हरेली पर्व के दौरान ग्रामीणों को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का श्रवण कराया गया। उन्होंने बताया कि आदर्श गोठान छिपली में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में विकासखंड स्तरीय हरेली तिहार आयोजित किया गया। सीईओ ने यह भी बताया कि नगरी के सभी गोठान परिसर में हरेली पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया, साथ ही स्थल पर ग्रामीणों को लोकवाणी की आज की कड़ी सुनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *