बीएसपी का पानी पीने से हो रहे बीमार तो मजबूरी में खरीद कर पी रहे हैं पानी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में पिछले तीन महिने से गंदा और मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है। इस मामले में विधायक और कलेक्टर द्वारा कई बार बीएसपी अधिकारियों की बैठक लेने के और युवक कांग्रेस ने कई बार प्रदर्शन करने के बाद भी आज तीन महिने हो गये लेकिन इसमें बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस मामले में आज तक कोई सुधार नही होने पर फिर लोग आक्रोशित होने लगे है। इसी का नतीजा है कि आज लोगों की मांग पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा बीएसपी और राज्य सरकार के खिलाफ आज सेक्टर दो गणेश पंडाल में एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों लोग सेक्टर दो के प्रमुख चौक पर जमा हुए और उन्होंने वहां गंदा पानी सप्लाई का जमकर विरोध किया।
00 गंदे पानी की सप्लाई से बढ़ रही बीमारी
पॅूरे टाउनशिप क्षेत्र में गंदा पानी की सप्लाई को लेकर भिलाई में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के पुत्र व श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि जनता वैसे ही कोरोना के दर्द से उबर नहीं पाई है और यहां के जिम्मेदारों की लापरवाही ने एक बार फिर लोगों को समस्या में डाल दिया है। लोग पहले ही मानसिक रूप से काफी परेशान थे। लेकिन अब उनके स्वास्थ्य पर जहां खतरा मंडराने लगा है। वहीं आर्थिक बोझ बढ़ गया है। तीन माह से गंदा पानी पीने की वजह से भिलाई में पीलिया, टायफाइड और डायरिया जैसी बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं लोगों को अब पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। जिससे उन पर आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है।
भिलाई सेक्टर-2 में टाउनशिप में आ रहे गंदे पानी को लेकर चौराहे पर रविवार 8 अगस्त को प्रदर्शन किया गया। मनीष पाण्डेय ने कहा कि प्रबंधन और स्थानीय विधायक की कई बार मीटिंग हुई है लेकिन पानी की कोई समस्या का समाधान अब तक टाउनशिप में रहने वाले रहवासियों को नहीं मिला है। बीएसपी प्रबंधन का रवैया इसी प्रकार रहा तो हम आगे उग्र से उग्र प्रदर्शन करेंगे।
शुद्ध पानी सप्लाई के लिए विधायक देवेन्द्र विफल-जे श्रीनिवास सेक्टर 2 के निवृतमान भाजपा के पार्षद जे श्रीनिवास राव ने इस दौरान कहा कि बीएसपी टाउनशिप में डेढ़ लाख से ज्यादा आबादी इस एरिया में रहती है। 33 हजार से ज्यादा मकान हैं, जहां गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जिसमें से 4 हजार लाइसेंसी मकान टाउनशिप में है। 3 हजार के आसपास थर्ड पार्टी वाले लोग रहते हैं। जो जो बीएसपी से सप्लाई ये गंदा पानी पी रहे है, वे बीमार पड़ रहे है। इसलिए लोग मजबूरी में पानी खरीदकर पी रहे है। भिलाई के कांग्रेसी विधायक बीएसपी से शुद्ध पानी सप्लाई करवाने के मामले में पूरी तरह विफल साबित हो रहे है। आज धरना में आये लोगों ने कहा कि यदि इस समय प्रेमप्रकाश पाण्डेय विधायक रहते तो कबका ये समस्या हल हो गया रहता और लोगों को शुद्ध पानी मिलता।
गंदे पानी का मुद्दा विधानसभा में भी चुका है गूंज बीएसपी टाउनशिप में गंदे पानी की समस्या का मुद्दा छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में भी गूंज चुका है। इस मुद्दे को कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने सदन में उठाया था। हर स्तर पर शासन और प्रशासन से अवगत कराया गया, लेकिन किसी प्रकार से कोई हल निकलता दिख नहीं रहा है। और समस्या जस की तस बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *