नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 30,549 नए केस सामने आए हैं , जबकि 422 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि पिछले चार दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार कम हो गई है। पिछले हफ्ते कोरोना के आंकड़े 43 हजार के पार पहुंच गए थे, 38,887 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। राहत की बात है कि नए मामलों में कमी के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,04,958 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार की सुबह यह जानकारी दी।
इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले 3,17,26,507 हो गए हैं। वहीं अब तक 3,08,96,354 संक्रमित इस संक्रमण से उबर चुके हैं। अब तक इस संक्रमण से देश में 4,25,195 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 61,09,587 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 47,85,44,114 डोज़ लगाई जा चुकी है।