टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारत को हॉकी स्पर्धा में बड़ा झटका लगा है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन बेल्जियम ने 5-2 से हराया। पूरे मैच के दौरान भा्रतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम के आगे संघर्ष करती रही। एक समय भारत की बेल्जियम पर बढ़त बना ली थी। लेकिन टीम इंडिया बहुत देर तक यह बढ़त कायम नहीं कर सकी। बीते कुछ मैचों में भारत ने जो पैनापन दिखाया वह इस सेमीफाइऩल मैच में नदारद रहा।
फिलहाल इस हार के बाद भी भारत की मेडल जीतने की उम्मीद अभी कायम है। कांस्य पदक के लिए 5 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की टीम के बीच भिड़ंत होगी। उसमें से जो टीम हारेगी उसके साथ कांस्य पदक के लिए भारत का मुकाबला होगा। भारतीय हॉकी टीम साल 1980 के बाद से ओलंपिक में पदक नहीं जीती है।
वहीं अगर सेमीफाइनल मैच की बात की जाए तो बेल्जियम में शानदार शुरुआत की। खेल के दूसरे मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर लॉक लुईपर्ट ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए बराबरी का गोल दागा। सातवें मिनट पर मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मनदीप सिंह ने 8वें मिनट में गोल कर टीम इंडिया को 2-1 से आगे कर दिया।
जब पहले क्वार्टर का खेल समाप्त हुए तो भारत 2-1 से आगे था। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम ने वापसी की। खेले के 19वें मिनट में एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने गोल कर बेल्जियम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। जब हाफ टाइम का खेल समाप्त हुए तो दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं।
इस दौरान मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से गोल करने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद 49वें मिनट में बेल्जियम को पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर हेंड्रिक्स ने गोल कर टीम को 3-2 की बढ़त दिलाई। 53वें मिनट में एक बार फिर हेंड्रिक्स ने गोल कर टीम को 4-2 की मजबूत बढ़त दिला दी। 60वें मिनट में डोहमेन ने भारतीय उम्मीदों पर तुषारापात करते करते हुए गोल दागा और बेल्जियम को 5-2 से जीत दिला दी।
इससे पहले भारतीय टीम लगातार चार मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। लेकिन सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई। वहीं बेल्जियम को हॉकी में पहले गोल्ड मेडल का इंतजार है। फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा।