रायपुर। छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण एवं अन्य कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल आगामी 25 जुलाई को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सरकार ने जो महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है उसका वे बखूबी से निर्वहन करेंगे। उनका पूरा प्रयास श्रमिकों के कल्याण पर होगा। कोरोना महामारी के इस दौर में निर्माण कार्यो से जुड़े श्रमिकों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा है, ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि ऐसे कर्मकारों को शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाया जाए।
गौरतलब है कि श्री अग्रवाल वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं और राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित निगम, मंडल और आयोगों की नियुक्तियों की दूसरी सूची में उन्हें भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।