रायपुर। भारतीय थल सेना ने 03 से 12 मार्च तक दुर्ग में भर्ती रैली किया था। इस रैली से लिखित परीक्षा के लिए पात्र आवेदकों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को कंलिगा युनिवर्सिटी, नया रायपुर में आयोजन किया जाना निर्धारित है। अतः ऐसे पात्र आवेदक जिन्हें लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अथवा लिखित परीक्षा की पात्रता का प्रमाण-पत्र प्राप्त है, वे जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में 10 जुलाई तक आवेदन करें। ताकि उन्हें 15 दिवसीय निशुल्क, ऑनलाइन-ऑफलाईन कोचिंग प्रदान जा सकें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।