शातिर साइकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, 16 बरामद

पहले क्राइम ब्रांच ने 125 और चक्रधरनगर पुलिस ने 45 साइकिल की जप्त
रायगढ़।
थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह को थानाक्षेत्र अन्तर्गत कृष्ण वाटिका कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी में घर के बाहर व आंगन में खड़ी साइकलें चोरी की शिकायतें मिलीं। थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ से घर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराने पर पूर्व में साइकिल चोरी में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजे गए आरोपी नकुल साहू से हुलिया का मिलान हो रहा था, जिस पर पुलिस उस पर नजर रखें हुई थी। 06 जुलाई को मुखबीर द्वारा छोटे अतरमुड़ा टीवी टावर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को एक लाल रंग की साइकिल लेकर ग्राहक तलाश करते खड़े होने की जानकारी मिली।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, संदिग्ध से नाम पता पूछने पर नकुल साहू बताया। स्टाफ उसे थाने लाया तो नकुल साहू साइकिल बेचने के लिये ग्राहक तलाश करना बताया जो उसकी साइकिल नहीं थी। आरोपी नकुल अभी पैरोल में होना बताया। आरोपी से हिकम्तअमली कर पूछताछ करने पर आरोपी से चोरी की कुल 16 नग साइकिलें विभिन्न कंपनियों के जप्त किए गए। आरोपी नकुल साहू पिता गोपीनाथ साहू उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम औरदा थाना पुसौर जिला रायगढ़ हाल मुकाम संत विनोबा नगर चौकी जूटमिल पर धारा 41(1-4)सीआरपीसी/379 आईपीसी की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व पर हेड कांस्टेबल अरुणा चौरसिया, आरक्षक विक्कू सिंह, चंद्रकुमार बंजारे एवं धीरेंद्र पांडे की आरोपी गिरफ्तारी एवं चोरी की साईकिलें बरामदगी में योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *