कंपनी की पहली मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
नई दिल्ली। गूगल को इस साल अप्रैल में स्थानीय कानूनों या निजी अधिकारों के उल्लंघन से जुड़ी 27,700 से ज्यादा शिकायतें मिलीं। जिसके चलते उसने अपने प्लेटफार्म से 59,350 सामग्रियों को हटा दिया। यह जानकारी कंपनी द्वारा जारी पहली मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में सामने आई हैं।
नए नियमों के तहत जारी की पहली मासिक अनुपालन रिपोर्ट
कुल शिकायतों में से 26707 (96.2%) अकेले कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ी थीं। वहीं 357 शिकायतें ट्रेडमार्क, 275 मानहानि को लेकर दर्ज हुई। कंपनी ने यह रिपोर्ट भारत में 26 मई से लागू हुए 80 नियमों के तहत जारी की है। इन नियमों के अंतर्गत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल मंचों को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।
फेसबुक भी करेगा प्रकाशित
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भी कहा, वह अपनी अंतिम रिपोर्ट 2 जुलाई को और अंतिम रिपोर्ट 15 जुलाई को प्रकाशित करेगी। इससे जुड़ी जानकारी भी शामिल होंगी। वहीं गूगल के प्रवक्ता ने बताया रिपोर्ट आगे भी प्रकाशित करते रहेंगे।