रायपुर। रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है। इन सभी गाडिय़ो में कोविड -19 के सभी नियमो का पालन करना बहुत जरूरी है एवं इन गाडिय़ो में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी।
रेल मंडल रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिन ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है उनमें क्रमश: 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल को 28 अगस्त तक, 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल 31 अगस्त तक, 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि साप्ताहिक स्पेशल 26 अगस्त तक, 09205 हावड़ा-पोरबंदर द्वि साप्ताहिक स्पेशल 28 अगस्त तक, 07026 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल 30 जुलाई तक, 07027 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 02 अगस्त तक, 02594 हावड़ा-सांईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल 29 जुलाई तक तथा 02593 शिर्डी-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल 31 जुलाई तक चलेगी।