महिला कमांडोज में ढहाया नक्सली स्मारक

दंतेवाड़ा। नक्सलियों के आधार क्षेत्र पोटाली में पुलिस कैंप स्थापना के बाद लगातार दूसरे दिन भी नक्सलियों का स्मारक ध्वस्त किया गया। रविवार को यहां कैंप से कुछ ही दूरी पर स्थित नक्सली नेताओं के नाम स्थापित एक स्मारक को डीआरजी की महिला कमांडोज ने ढहाया। एक दिन पहले इलाके में स्थापित नक्सली लीडर वर्गीस माड़वी और लिंगा का स्मारक को भी जवानों विस्फोट कर ध्वस्त किया था। रविवार को महिला कमांडोज ने दूसरा नक्सली स्मारक को सब्बल और गैंती-फावड़ा से तोड़ दिया। ये महिला कमांडोज पिछले एक सप्ताह से पोटाली कैंप में रहकर नक्सल चुनौतियों का जवाब दे रही हैं। इलाका घोर नक्सल प्रभावित वाला हैं। बावजूद पुरूष जवानों के साथ 60 महिला कमांडोज ने मोर्चा संभाल रखा है।
हजारों ग्रामीणों को पीछे धकेला
पहले दिन कैंप घेरने पहुंचे हजारों ग्रामीणों को पीछे धकेला वहीं गांव के घर-घर पंहुंच कर महिला और पुरूषों से समन्वय स्थापित कर नक्सल पंथ से दूर रहने की सलाह दे रही हैं। बीमार ग्रामीणों को दवा और सेवा भी कर रही हैं। ज्ञात हो कि 60 महिला कमांडोज में 20 आत्मसमर्पित नक्सल कैडर की महिलाएं हैं जबकि 20 नक्सल पीड़ित परिवार और शेष 20 सामान्य स्थानीय युवतियां हैं। जो हर मोर्चे पर नक्सलियों को चुनौती देते डटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *