नई दिल्ली। जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने देश के अगले चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। इसके साथ ही वो पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की जगह ले लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें राष्ट्रपति भवन में एक विशेष आयोजन में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद जस्टिस बोबडे का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 18 महीने का रहेगा और वो 23 अप्रैल 2021 को इस पद से रिटायर होंगे।