गरियाबंद । कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश के परिपालन में जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में धान परिवहन पर अधिकारियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। आज देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत बेहरामुड़ा (उड़िसा) से वाहन क्रमांक सी.जी. 23 एफ 4543 में धान का अवैध परिवहन करते हुए 49 बोरा धान पकड़ा गया है। एसडीएम देवभोग श्री भुपेन्द्र साहू से मिली जानकारी अनुसार वाहन चालक सोकचंद वैष्णव के द्वारा मौके पर धान परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन चालक के पास वाहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज भी नहीं पाया गया। वाहन समेत उक्त धान को जप्ती की कार्यवाही की गई है।