व्यापारियों ने जमकर मचाया हंगामा एक की तबियत बिगड़ी
धमतरी। नगर निगम की टीम को शहर के कुछ दुकानों में पॉलीथिन बिक्री होने की सूचना पर एक दुकान में छापा मारने के लिए पहुँचा था। वही जब इसकी जानकारी अन्य व्यापारियों को हुआ तो वे भी मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान व्यापारियों ने निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। वही निगम के इस कार्रवाई के विरोध में एक व्यापारी जान देने के लिए ट्रैक्टर के सामने लेट गया। हंगामा बढ़ते देख निगम के टीम को पुलिस बुलाना पड़ा तब कही जाकर हंगामा शांत हुआ। इस हंगामा के दौरान एक व्यापारी की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि लालबग़ीचा वार्ड जाने वाले रास्ते के एक दुकान में बड़ी मात्रा में पॉलीथिन रखे और बेचे जाने की सूचना नगर निगम को मिली थी, जिस पर कार्रवाई के लिए निगम की टीम मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही निगम की टीम उस दुकान में कदम रखा वँहा अन्य व्यापारियों की भीड़ लग गई और इस कार्रवाई के विरोध में जमकर हंगामा करने लगे। काफी हंगामा के चलते निगम की टीम ने कोतवाली थाना को इसकी सूचना दी जिसके बाद वंहा पुलिस पहुँच कर हंगामा शांत कराया। इस हंगामे की वजह से निगमकर्मियों को कार्रवाई रोकना पड़ा।