नवनियुक्त मनोनीत पार्षदो का हुआ सम्मान
धमतरी । शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस भवन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती मनाई गई । पंडित जी के जीवन चरित्र एवम भारत के नवनिर्माण में किये गए कार्यो को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। बैठक को हर्षद मेहता,मोहन लालवानी,मदनमोहन खण्डेलवाल,विजयप्रकाश जैन,विनोद जैन,एमए फहीम,विजय देवांगन, हरमिंदर छाबड़ा,अरविंद दोषी,नम्रता पवार,शिवओम बैगा नाग ने संबोधित किया। तत्पश्चात नवनियुक्त एल्डरमैन का स्वगत सम्मान किया गया । समस्त एल्डरमैन ने भी पूर्व विधायक हर्षद मेहता एवम जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी का स्वागत किया एवम पूर्व कांग्रेस पार्षद शन्ति निवारे के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन विक्रांत शर्मा एवम आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जसूजा ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुराग मसीह, वीरेंद्र कोसरिया, राजकुमार अग्रवाल,देवेंद्र जैन,अवधेश पांडे,सूर्याराव पवार,अरुण चौधरी,लखन पटेल,दुष्यंत घोरपड़े,दीपक सोनकर, राजेश ठाकुर,संजय डागौर,अशरफ रोकडिय़ा,निखलेश देवान,टिकेंद्र गजेंद्र,सलीम रोकडिय़ा, रेखा शांडिल्य,आवेश हाशमी,तारिक रजा कादरी,राजू कुरैशी,गुड्डा पेन्द्रिया,कृष्णा मरकाम, अजय वर्मा,विकी वाल्मीकि, दुर्गा सोनकर,गोपाल विष्णुप्रसाद शर्मा ईश्वर देवांगन,प्रतिमा कोसरे,मुकेश नागेश,तुलसी सोनकर, मधुकांत राठौर,योगेश सोनी,मोहम्मद आदिल,अर्शल मेमन,वीरू महाजन,अंबर चंद्राकर, सूरज गहड़वाल , शिवकुमार बगा, आशीष बंगानी, संजू साहू ,तुलसीराम सलाम,सलीम तिगाला,निर्मल साहू,पुरषोत्तम साहू,निर्भय देवांगन, घनश्याम साहू,शंकरलाल रावटे, टोपेश्वर देवांगन,ओमप्रकाश कवँर,संतोष जगत,मुरली मनोहर शर्मा, ज्योति वाल्मीकि, कविता देवांगन, संतोषी,राजकुमार सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे ।