अंग्रेजी शराब से भरी मेटाडोर पलटा

धमतरी । नेशनल हाइवे में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है इस बार अंग्रेजी शराब से भरी मेटाडोर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर बाल बाल बच गए। वही सड़क किनारे पानी भरे होने की वजह से ज्यादा नुकसान नही हुआ। इसके अलावा न कोई लूटपाट की घटना हुई है फिलहाल आबकारी विभाग और अर्जुनी पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर व्यवस्था बनाने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर स्थित बेवरेज कॉर्पोरेशन भंडारगृह से शराब भरकर कुछ वाहन कांकेर, जगदलपुर की ओर निकले। उसी में से पखांजूर वाली वाहन अनियंत्रित होकर गागरा पुल के पास पलट गई। ट्रक में कई ब्रांड की अंगे्रजी शराब और बीयर भरा था। ट्रक के पलटने से शराब की बोतलें फूट गई और कुछ साबूत बच गई। जैसे ही वाहन अनियंत्रित होकर पलटी ड्रायवर और क्लीनर कूद पड़े जिससे उन्हें चोट नहीं आई। चूंकि यह घटना रात की है इस वजह से शराब लूट जैसा मामला सामने नहीं आया। अर्जुनी थाना प्रभारी केएस नेताम ने बताया कि ट्रक पलटने की सूचना पर पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गया। बचत शराब को शुक्रवार सुबह दूसरी गाड़ी से गंतव्य को भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी एमके जायसवाल ने बताया कि पखांजुर के लिए निकली वाहन पलटने से कई शराब की बोतलें खराब हो गई। आबकारी स्टाफ पहुंचकर पंचनामा के पश्चात नुकसान का डिमांड नोट बनाकर विभाग को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *