कोरोना टीकाकरण : एक दिन में 30 लाख को लगा टीका, 15 दिन में एक करोड़ बुजुर्गों ने ली पहली डोज

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के साथ साथ टीकाकरण में भी तेजी आई है। पिछले एक दिन में पहली बार देश में 30 लाख से भी अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाया। वहीं 15 दिन के भीतर एक करोड़ बुजुर्गों ने वैक्सीन की पहली डोज लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
अभी तक स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंटलाइन वर्कर्स भी इतने कम दिन में इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिन से टीकाकरण में काफी कमी देखने को मिली है लेकिन कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार राज्यों को टीकाकरण पर जोर देने के लिए भी कह रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को देश के सभी राज्यों में टीकाकरण का सत्र आयोजित हुआ था। इस दौरान 30,39,394 लोगों को वैक्सीन दिया गया। इनमें 60 या उससे अधिक आयु के 19,77,175 बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं 45 से 59 वर्ष के पहले से बीमार 4,24,713 लोगों ने भी पहली डोज ली। इनके अलावा 91,228 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पहली और 1,53,498 ने दूसरी डोज ली। ठीक इसी तरह 1,33,983 फ्रंटलाइन वर्करों ने पहली और 2,58,797 ने दूसरी डोज भी प्राप्त की है। इसी के साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण के 59वें दिन कुल आंकड़ा 3,29,47,432 तक पहुंच चुका है।
00 केंद्र ने राज्यों को दिए 123 करोड़ रुपये
कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्र ने अब तक राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को 123 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। वहीं वैक्सीन की खरीदी पर अब तक केंद्र सरकार 1,392 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। केंद्र ने राज्यों से वैक्सीन निर्माता कंपनियों से सीधेतौर पर किसी भी प्रकार की खरीदी नहीं करने की सलाह दी है। अब तक 2.14 करोड़ वैक्सीन राज्यों को उपलब्ध कराई जा चुकी हैं जिनमें 1.89 करोड़ कोविशील्ड और 25 लाख डोज कोवाक्सिन की शामिल हैं। देश के 19 राज्यों में भारत बायोटेक का स्वदेशी कोवाक्सिन भी दिया जा रहा है। जबकि कोविशील्ड सभी राज्यों के पास उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *