शिवपुरी । पत्नी और बेटे के गुम होने की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए युवक ने थाने के अंदर खुद को आग लगा ली। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है युवक की पत्नी अपने 2 साल के बेटे सहित गुरूवार दोपहर से गायब है जिसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए युवक फिजिकल थाने गया हुआ था। आग शुक्रवार सुबह लगाई है। युवक के साथ के लोगों का कहना है कि सिटी कोतवाली और फिजिकल थाना दोनोंं ही रिपोर्ट नहीं लिख रहे थे और बार- बार एक से दूसरे थाने जाने के लिए बोल रहे थे। युवक का नाम राजेश जाटव है वह शिवपुरी के संजय कालोनी में रहता था।जानकारी के अनुसार शहर के संजय कालौनी निवासी राजेश जाटव की पत्नी गुरुवार दोपहर से अपने 2 साल के पुत्र के साथ घर से निकली और तब से लौट कर नहीं आई। राजेश ने गुरुवार को दिन भर उसे तलाशा लेकिन वह नहीं मिली। रात भी गुजर गई लेकिन राजेश को अपनी पत्नी व पुत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शुक्रवार सुबह वह सिटी थाने पहुंचा जहां सिटी थाना प्रभारी ने उसे यह कह कर भगा दिया की यह मामला फिजिकल थाने के अंडर आता है तुम रिपोर्ट लिखाने वहां जाओ। राजेश सिटी थाने से फिजिकल चौकी पहुंचा। यहां उसने अपनी समस्या बताई। लेकिन फिजिकल थाना प्रभारी ने उससे बोला कि यह मामला सिटी थाने वाले देखेंगे वहीं जाकर रिपोर्ट लिखाओ। अपनी पत्नी व बच्चे के गुम होने से पहले से परेशान राजेश पुलिस के इस रवैये से और परेशाल हो गया उसने फिजिकल थाने के अंदर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक को आग में घिरा देख फिजिकल थाना पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। जैसे-तैसे करके राजेश की आग से बचाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है।