नई दिल्ली। पिछले एक साल से देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना महामारी के मामलों में कई दिनों बाद मंगलवार को यानी आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 24,492 नए मामले आए हैं और 131 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानाकरी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 24,492 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,14,09,831 पहुंच गए हैं। बता दें कि इस साल सोमवार को पहली बार रिकॉर्ड 26 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले, कोरोना संक्रमण के 26 हजार से अधिक मामले पिछले साल 19 दिसंबर को दर्ज किए गए थे। हालांकि, आज दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 131 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,58,856 पहुंच गई है।
00 सक्रिय मामले दो लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 20,191 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,10,27,543 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बेहद कमी दर्ज की गई है। वहीं पिछले तीन महीने बाद कोरोना के सक्रिय मामले दो लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि इससे पहले सक्रिय मामले दो लाख से नीचे बने हुए थे।