मनेंद्रगढ़। बीती रात पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर स्वयं थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी । जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत झगड़ाखांड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुंदेली में बीती रात पारिवारिक विवाद के कारण पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 01 साल से पति-पत्नी में आये दिन विवाद होता रहता था मगर हर बार परिवार वालों के द्वारा समझाने पर झगड़ा समाप्त करा दिया जाता था। वहीं आज सुबह आरोपी हृदय सिंह स्वयं थाना पहुंचकर जानकारी दी गयी कि बीती रात आपसी विवाद के कारण मैनें अपनी पत्नी फुलकुंवर को गला दबाकर मार दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी पति के विरुद्ध धारा 302 का मामला दर्ज कर के न्यायालय में पेश किया गया है।