सरकारी चावल के अफरा-तफरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही…

पिकअप में परिवहन हो रही 120 कट्टी मोटा चावल की जब्ती, कार्यवाही बाद खाद्य विभाग को दी गई सूचना…
रायगढ।
कोतवाली टीआई ने सरकारी चावल की अफरा तफरी करने वाले एक युवक को पकड़ा है ।उसके पास से 120 कट्टा चावल बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार टी.आई. कोतवाली को मिली सूचना पर उनके द्वारा पेट्रालिंग पार्टी को कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । उपनिरीक्षक भागवत डहरिया एवं हमराह स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग दौरान पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.जे.- 3061 को रोककर चेक किए जिसमें 3 टन मोटा चावल (120 कटी) लोड था । चालक मुकेश कुमार बरेठ द्वारा चावल को अजय किराना स्टोर का मालिक पवन अग्रवाल निवासी केवड़ाबाड़ी के किराना दुकान से पुटकापुरी जगन्‍नाथ राइस मिल छोड़ने के लिए ले जाना बताया । जिसके बाद कोतवाली स्टाफ द्वारा अजय किराना स्टोर के मालिक पवन अग्रवाल को नोटिस देकर चावल का बिल पेश करने कहने पर किराना दुकान संचालक कोई बिल पेश नहीं किया, जिससे इनके द्वारा सरकारी चावल के अफरा-तफरी के संदेह पर वाहन पिकअप मय चावन धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर चावल एवं वाहन को थाने में सुरक्षित रखा गया है । कोतवाली पुलिस द्वारा खाद्य अधिकारी रायगढ़ को कार्यवाही की सूचना दी गई है । विदित है कि कोतवाली पुलिस गैस सिलेण्डर की कालाबजारी तथा नकली रूम क्लीनर पर हाल में ही कार्यवाही किया गया था, जिसके बाद आज सरकारी चावल के अवैध परिवहन की रोकथाम को लेकर कार्यवाही की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *