2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में करेंगे 50 फीसदी की कमी : नितिन गडकरी

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में शिकार 80 से 90 फीसदी लोग गरीब हैं। साथ ही कहा हमने 2025 तक कम से कम 50 फीसदी तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का फैसला किया है।
विश्व बैंक ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का नाम ट्रैफिक क्रैश इंजरी एंड डिसेबिलिटी: दि बर्डन ऑन इंडियन सोसाइटी है। इसमें बताया गया है कि कैसे कोई सड़क दुर्घटना लोगों के जीवन पर प्रभाव डालती है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं हमें और गरीब बना रही हैं। सिर्फ गरीब ही नहीं बल्कि यह दुर्घटनाएं हमारे देश के एक बड़े तबके को मानसिक रोगी भी बना रही हैं। अगर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो स्थितियां और विकराल होती चली जाएंगी।
गरीबी की ओर ले जा रही हैं दुर्घटनाएं :
सड़क सुरक्षा पर आधारित यह सर्वे उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में जुटाए गए आंकड़ों पर तैयार किया गया है। इन चार राज्यों में सर्वे के दौरान पता चला कि जिस परिवार में दुर्घटना हुई, उस पूरे परिवार की जिंदगी ही बदतर हो गई।
चारों राज्यों में किए गए सर्वे के दौरान पता चला कि सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने के बाद या किसी तरीके से अपंग होने के बाद सबसे ज्यादा असर ग्रामीण परिवारों पर पड़ा।
शोध के दौरान पता चला कि 56 फीसदी लोग जो ग्रामीण परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनकी पूरी जिंदगी बदहाल हो गई। घर में कमाने वाले के न रहने या अपंग होने के चलते उसके घर का पूरा दारोमदार महिलाओं पर आ जाता है। चार राज्यों में किया गया सर्वे स्पष्ट तौर पर बताता है कि देश में दुर्घटना से ग्रसित 75 फ़ीसदी लोगों के घरों में आर्थिक संकट आ जाता है और उसका असर जिंदगीभर रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *