अंतरराज्यीय गिरोह का मुख्य सरगना मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

जबलपुर। मैरिज ब्यूरो के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना मनोहर लाल यादव को मध्य प्रदेश की राज्य सायबर सेल ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है। सरगना फिलहाल बिहार के भागलपुर में रह रहा था। आरोपित के छत्तीसगढ़ में रहने वाले चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। इस गिरोह ने छत्तीसगढ़ के विभिन्ना शहरों के अलावा देश भर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। मप्र राज्य सायबर सेल एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि गुप्तेश्वर निवासी संजय सिंह ने शादी के लिए जीवन साथी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराया था।रजिस्ट्रेशन के कुछ माह बाद जीवन जोड़ी मैरिज ब्यूरो से फोन आया और शादी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फीस पांच हजार रुपये जमा करने को कहा गया। इसके बाद युवती की फोटो भेजी गई।युवती पसंद आने पर उसका मोबाइल नंबर देकर बातचीत के लिए कहा गया। युवती ने अपना नाम रीवा निवासी तनुजा ठाकुर बताया। उससे बातचीत करते हुए संजय सिंह से साढ़े छह लाख रुपए कई खातों में जमा करा लिए गए। ठगी की जानकारी होने पर संजय ने मामले की शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *