कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 11,610 नए मामले, 100 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना से संक्रमित मामलों में हल्का उछाल देखा गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,610 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,09,37,320 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 11,610 नए मामले साामने आए हैं और कुल संक्रमित मामले 1.09 करोड़ के पार चले गए हैं। वहीं एक दिन में होने वाली मौतों की बात करें तो बुधवार को 100 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है।
पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या 100 आने के बाद देश में वायरस से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1,55,913 हो गया है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों में एक बार फिर कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में 11,833 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं।
हालांकि कुछ दिन पहले दैनिक संक्रमित मामलों और ठीक हुए मामलों में काफी अंतर आ रहा था, जिस वजह से सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा समय में 1,36,549 मरीजों का ही कोरोना का इलाज चल रहा है। ये संख्या काफी दिनों से दो लाख से कम बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे में 11,833 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में कुल रिकवर मरीजों का आंकड़ा 1,06,44,858 हो गया है। इधर टीकाकरण अभियान की बात करें तो देश में अब तक 89,99,230 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *