12 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में बाल संरक्षण अधिकार आयोग दिल्ली ने एसपी को भेजा पत्र

बालोद। विगत दिनों डौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया था। मामले में दूसरे ग्राम लिमाउडीह के रहने वाले आरोपी मनराखन सोरी व तुलाराम विश्वकर्मा बैगा को गिरफ्तार किया गया था। जिसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों द्वारा बच्ची को जंगल में ले जाकर मुख्य आरोपी मनराखन द्वारा यह घिनौनी हरकत की गई थी। ग्रामीणों द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को बच्चा चोर समझकर पिटाई भी की गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एसपी को पत्र भेजकर जवाब मांगा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जैन ने एसपी को पत्र भेजा है और उन्होंने अलग-अलग मामले में जानकारी (प्रतिवेदन) मांगा है।
इन बिंदुओं पर मांगी गई है जानकारी
राष्ट्रीय सदस्य यशवंत जैन द्वारा लिखे गए उक्त पत्र के मुताबिक एसपी से पीड़िता की आयु की प्रमाणिक जानकारी,प्रकरण में दर्ज एफ आई आर की प्रतिलिपि, पीड़िता के बयान की प्रतिलिपि एवं आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी व पीड़ितों को मुआवजा राशि दिलाया जाने हेतु की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। 20 दिनों के भीतर एसपी को निर्देशित किया गया है कि पीड़िता की पहचान की गोपनीयता जांच के दौरान हर स्तर पर सुरक्षित रखते हुए प्रकरण की एक विस्तृत जांच रिपोर्ट आवश्यक जानकारी व दस्तावेज सहित आयोग भेजा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *