बिलासपुर। किसान आंदोलन के समर्थन में आज देश भर में किसान सभा और अनेक संगठन के लोग एक दिवसीय उपवास पर रहे । इसी के तहत छत्तीसगढ के बिलासपुर, भिलाई आदि शहरों में भी उपवास रखा गया । नेहरू चौक पर “हम भारत के लोग” बैनर तले आज एक दिवसीय उपवास पर नागरिक बैठे जिसमें किसान सभा, माकपा, भाकपा , सहित प्रगतिशील लेखक संघ, इप्टा ग्रामीण आदि सांस्कृतिक संगठन भी शामिल हुए । शामिल आंदोलन कारियों ने सरकार की दमनकारी नीति का जमकर विरोध किया । गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा गया कि यह किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है । किसानों के साथ देश भर के लोग हैं और इसीलिए केंद्र सरकार के नेता अब इस तरह की हरकतों पर उतर आए हैं । लेकिन इससे किसान आंदोलन कतई कमजोर नही होगा । आज के उपवास और धरने पर आनंद मिश्र , राकेश शर्मा , आशा सुबोध, नंद कश्यप, पवन शर्मा , नथमल शर्मा, काजी सलीम , डा अशोक शिरोडे, नागेश्वर मिश्र, राधेश्याम शर्मा, के ए अंसारी , प्रियंका शुक्ला , आदि शामिल हुए व संबोधित भी किया। संचालन शिवमूरत कौशिक ने किया ।