आबकारी विभाग नही करती कार्यवाही
महिला समिति और गांव की महिलाओं ने चक्रधरनगर थाना में की शिकायत
रायगढ। ग्राम मनुआपाली में कच्ची शराब की अवैध बिक्री को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।शुक्रवार को महिला समिति और गांव की महिलाओं ने थाना में शिकायत किया है।
ग्राम मनुआपाली की महिलाओं ने शुक्रवार की शाम को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित चक्रधरनगर थाना में लिखित शिकायत दिया है।उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि गांव में लंबे समय से कच्ची शराब की बिक्री हो रही है।गांव की महिला और उसके पति द्वारा इस अवैध कारोबार को करने की बात कही गई है।ग्राम महिला समिति द्वारा उस महिला को कच्ची शराब की बिक्री करने मना करने पर गाली गलौज और दूसरे मामले में फसा देने की धमकी दी जाती है।ऐसे आए दिन हो रहे शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने चक्रधरनगर नगर थाना में शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।महिला समिति का कहना है उनके द्वारा उस महिला के पास से कच्ची शराब भी बरामद कर पुलिस को सौपा है।
आबकारी विभाग नही करती कार्यवाही
ग्रामीण महिलाओं का कहना है आबकारी विभाग मामले में कार्यवाही नही करती है।जबकि उनको इस बात की जानकारी है कि ग्राम मनुआपाली में कच्ची शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है।कही ना कही आबकारी विभाग की मिली भगत से अवैध शराब की बिक्री के खेल चल रहा है।