नेहरू नगर में रोटरी क्लब जल्द शुरू करेगा ओल्ड एज होम

भिलाई। पिछले साल कृत्रिम हाथ लगाने के प्रोजेक्ट एलएन 4 के बाद इस साल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के एक अग्रणी क्लब, रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर ने एक नई तरह की सेवा का संकल्प लिया है, जिसमें एकाकी जीवन रहे वृद्धों के रहने के लिये ओल्ड एज होम की शुरुआत किया जा रहा है। शुरुआत 10 सीटों से की जायेगी और अच्छा रिस्पॉंस मिलने पर इस प्रोजेक्ट को विस्तारित भी किया जा सकता है। ओल्ड नेहरू नगर के गार्डन के सामने स्थित इस घर में अलग से बगीचा, डायनिंग, रिक्रियेशन रूम के अलावा ट्विन शेयरिंग बेसिस पर कमरे हैं। सुरक्षा के इंतज़ाम के अलावा यहां पर प्रशिक्षित केयर टेकर भी रहेगा जो कि वृद्धों को समय समय पर दवाए देने व अन्य कामों में मदद करेगा। इस ओल्डएज होम में जहां सभी तरह की नवीनतम सुविधाएं हैं जैसे कि एसी रूम, फ्रिज टीवी, वायफाय इत्यादि वहीं योगा, भजन इत्यादि को ही नियमित रूटीन में शामिल किया जायेगा। मेडिकल चेक-अप व ऑन काल एम्बुलेंस की सुविधा भी रहेगी। इस ओल्ड एज ओम का संचालन प्रोफेशनल ग्रुप को दिया जायेगा जो कि ऐसे कामों में माहिर हैं। इस कार्य के लिये लगने वाले मकान, फर्नीचर, अन्य इक्वीपमेंट, पर्दे , मेडिकल किट, बर्तन, फिटिंग्स इत्यादि रोटरी कलब के सदस्यों के द्वारा सहयोग से एकत्रित हुआ है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीप गोयल ने कहा है कि रोटरी क्लब भिलाई समस्त सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में सहभागिता दी है। इसको मूर्त रूप देने में संस्था के पुराने अध्यक्षों ने अनेक सुझाव व मदद की है। यह ओल्डएज होम विशेषतः उन बुज़ुर्गों के लिये एक वर्दान साबित होगा, जिनके बच्चे विदेश या भिलाई से बाहर रहते है6 और उनका सालों साल आना नहीं हो पाता है। इस ओल्डएज होम से ना केवल एकाकीपन दूर होगा बल्कि हम उम्र बुज़ुर्गों के साथ हलके फुल्के वातवरण में जीवन आगे बढ़ेगा।
संस्था के सचिव श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि कार्य को अंजाम देने की टीम में संदीप अग्रवाल, नीलाद्री साहा, केतन गुलाटी, धीरज जोतवानी, अमित अग्रवाल, महेश बंसल, शैलेश जायसवाल, मलय जैन, नवीन अग्रवाल, शुशील जैन, अभिनव बंसल व अन्य अनेक सदस्यों ने मदद व मेहनत की है। यह प्रोजेक्ट भिलाई में सेवा के क्षेत्र में एक नई तरह की शुरुआत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *