नई दिल्ली। देश में 23 जनवरी को 1,46,598 टीके लगाए गए इस प्रकार देश में शनिवार तक कुल 15,37,190 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए जा चुके हैं। यह टीके कुल 27,776 सत्रों में लगाए गए। शनिवार को 27 राज्यों में टीकाकरण हुआ। अभी तक 12 राज्यों में कोवैक्सीन लग रही थी अब 7 और राज्यों में कोवैक्सीन लगेगी। यह राज्य छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल हैं।
अब तक कुल 11 लोग टीका लगने के बाद हॉस्पिटलों में एडमिट हुए हैं। पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हॉस्पिटलाइजेशन का एक मामला सामने आया जो कि अभी अंडर ऑब्जर्वेशन है। टीका लगने के बाद अब तक कुल 6 लोगों की मौत हुई है। गुरुग्राम, हरियाणा में एक 56 साल की महिला की टीका लगने के बाद मौत हुई। यह मौत कार्डियोपल्मोनरी डिसीज से हुई। इसका टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है। अब तक हुई किसी भी मौत का टीकाकरण से संबंध नहीं पाया गया।