रायपुर। समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिय़ा ने सभी बालिकाओं को 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मंत्री अनिला भेंडिय़ा ने शुभकामना संदेश में कहा कि बालिकाओं को उनका अधिकार और सम्मान देने के साथ ही उन्हेें उनके अधिकारों,शिक्षा,स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर जागरूक करने के उद्देश्य से हम राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाते हैं। समाज में आज भी कई कुरीतियां हैं, जिनके कारण बालिकाओं को आगे बढऩे का समान अवसर नहीं मिल पाता। सरकार ने लैगिंक असमानता और अपराधों की रोकथाम और पीडि़तों की सहायता के लिए कई कानून बनाए हैं। जरूरत है अपने अधिकारों को जानने और मजबूती के साथ खड़े होने की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बेटियां निडर होकर आगे बढ़ें और अपने सपने पूरे करें।