नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत पहुंचने पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें, मोहम्मद सिराज के पिता का निधन तब हुआ जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे।
सिराज अपने पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो सके थे। गुरुवार को, वह हवाई अड्डे से सीधे कब्रिस्तान पहुंचे और अपने दिवंगत पिता की कब्र पर फूल चढ़ाए। इस दौरान वह बहुत भावुक थे।
आपको बता दें कि सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को 53 साल की उम्र में फेफड़ों की बीमारी के कारण निधन हो गया था। वे ऑटो चलाते थे।