स्व. पुरूषोत्तम भाई पटेल की स्मृति में राज्य स्तरीय मास्टर्स टेटे स्पर्धा,खिलाडिय़ों ने दिखाए जौहर

धमतरी। स्व. पुरू षोत्तम भाई धोरी भाई पटेल (भूतपूर्व विधायक ) की स्मृति में गुजराती समाज भवन में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शमिल हुए। जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। स्पर्धा में 40 वर्ष से 70 वर्ष तक के खिलाडिय़ों के शामिल होने से स्पर्धा और रोचक हो गई। स्थानीय गुजराती समाज भवन हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा का श्ुाभांरम मुख्य अतिथि प्रवीण पटेल (मुख्य प्रयोजक) एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि शरद लोहाना ने किया। इस अवसर पर मंच में प्रदीप जनवाड़े अध्यक्ष छग वेटरन्र्स टेबल टेनिस ऐसोसिएशन, पराग दोषी अध्यक्ष टेबल टेनिस अध्यक्ष, प्रकाश कछवाय संरक्षक, राजेश शर्मा, प्रीतेश गांधी, योगेश रायचुरा, प्रमोद शार्दुल, टेबल टेनिस संघ धमतरी एवं खेल प्रशिक्षक खेल प्रशिक्षक एआर थिटे मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रांरभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जविल किया । प्रतियोगिता को 6 वर्गो में आयोजित किया गया। जिसमें पुरूष वर्ग में 40, 50, 60, 65 व 70 वर्ष तथा महिला वर्ग में 50, 60 वर्ष में एकल मुकाबले हुए। स्पर्घा में रायपुर, दुर्ग , भिलाई, राजनादगांव, धमतरी के खिलाड़ी शमिल हुए । महिला वर्ग के स्पर्धा में रेणुका सुब्बा प्रथम, ईरा पंत द्वितीय, गौरी डे सुमन चतुर्वेदी तृतीय, पुरूष वर्ग में 70 वर्ष में नेशनल स्तर के खिलाड़ी एचके ओबेराय प्रथम, एचडी चौधरी द्वितीय, एमसी जैन तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *