ठक्कर न्यूज एजेंसी के संचालक लोगों को लाखों का चूना लगाकर हुए रफूचक्कर

बेटे ने दर्ज कराया गुम इंसान का रिपोर्ट
भिलाई।
ट्वीनसिटी में लंबे समय से समाचार पत्रों के बड़े विके्रता ठक्कर न्यूज एजेंसी के संचालक दीपक ठक्कर 55 साल के विरूद्ध चार अलग अलग लोगों ने सेक्टर 6 कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करायी है कि ट्रेडिंग के नाम से लाखों रूपये दो वर्ष के लिए 2 लाख लगाओं डबल पाओं का झांसा देकर लोगों को 8 से 10 लाख का चूना लगाकर शहर से रफुचक्कर हो गया। उनके गुम इंसान की रिपोर्ट उनके बेटे अदरेश ठक्कर ने 18 दिसंबर को दर्ज कराया है। वह गुलाबी चेक शर्ट, काले रंग का जींस पेंट और उनके सर में बाल कम तथा उनका चेहरा लंबा और उनकी ऊंचाई 5 फुट 11 इंच है का माामला दर्ज किया है। वहीं दुर्ग के दो बड़े और भिलाई के दो छोटे व्यापारियों के निवेदन पर हुडको निवासी दीपक ठक्कर जो कि सेक्टर 6 सी मार्केट में अपने दुकान में ट्रेडिंग का काम करते थे और दुर्ग के दो बडे व्यापारियों और भिलाई के दो छोटे व्यापारियों को अपने झांसे में लेकर उनसे लाखों रूपये ले लिये। इन सभी व्यापारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने इन सभी व्यापारियों के बयान दर्ज कर लिए है। रूपये के लेन देन संबंधी रूपयों के हुए ट्रांजेक्शन के मामले में पुलिस एचडीएफसी बैंक को भी पत्र लिखकर उनका पूरी डिटेल खंगाल रही है। जानकार बताते हैं कि दुर्ग भिलाई में दीपक ठक्कर के द्वारा कई लोगों से मोटी रकम लेकर वह शहर छोड़ दिये हैं। बहरहाल सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस अभी चार मामलों की जोर शोर से तहकीकात शुरू कर दी है। जल्द ही इन सारी प्रक्रियाओं से निपटने के बाद पुलिस दीपक ठक्कर के खिलाफ बडी बडी धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *