दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा से लापता हुआ छत्तीसगढ़ का ड्रोन मास्टर पीयूष की खबर लापता होने के पांचवें दिन यानि शुक्रवार को मिली। पीयूष को गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल नारायणपुर में दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे पीयूष झा की छाती की हड्डी टूटी हुई है। पीयूष की हालत गंभीर बनी हुई है।
बीते 7 जनवरी को पीयूष काम के सिलसिले से रायपुर से दन्तेवाड़ा गया था और पीयूष का मोबाइल दस जनवरी को ठीक रात दस बजकर छ मिनट पर दन्तेवाड़ा में बंद हुआ था। जिसके बात परिजनों ने रायपुर के विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, पीयूष की कार को कोंडागांव ट्रैफिक सीसीटीवी के कैमरे ने दर्ज किया गया था। कोंडागांव के सरकारी कैमरे में उसकी कार को 13 जनवरी को दर्ज पाया गया जबकि 11 जनवरी को उसकी कार गीदम से गुजरते पाई गई थी। अब पुलिस पीयूष को होश में आने का इंतजार कर रही है।