रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लुटेरों ने शनिवार की सुबह लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने उरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक फैक्ट्री के कैशियर पर प्राणघातक हमला कर उसके पास से 30 लाख रुपये लूट लिए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मां कुदरगड़ी स्टील का कैशियर अमित कुमार ऑफिस से 30 लाख रुपये लेकर फैक्ट्री जा रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उस पर रॉड से हमला कर पैसा लूटकर फरार हो गए। हमले में मैनेजर को भी चोंट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर उरला पुलिस पहुंच गई है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि सुबह 11 बजे कैशियर अमित कुमार फाफाडीह चौक स्थित ऑफिस से 30 लाख रुपए लेकर फैक्ट्री जा रहा था। फैक्ट्री के गेट के पहले ही 9 लोगो ने उसको रॉड से मारकर अधमरा कर दिया और 30 लाख लूटकर फरार हुए। मैनेजर अमित मां कुदरगढ़ी स्टील में पिछले 8 साल से काम कर रहा था।