नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि देशभर में पोलियो टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा। उन्होंने आज चेन्नई में संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार पोलियो की तरह कोविड का भी उन्मूलन करेगी। डॉक्टर हर्षवर्धन कोविड टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की तैयारियों की समीक्षा के लिए तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर आज चेन्नई पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जब से मोदी सरकार ने कोविड संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय कदम उठाये हैं, संक्रमण के मामले काफी घट गये हैं और इससे होने वाली मौत के मामले भी कम हो गये हैं। पूरी दुनिया भारत की इस सफलता को देख रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने कोविड जांच के लिए देशभर में दो हजार तीन सौ प्रयोगशालाएं खोली हैं जो चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उपचार की बेहतर व्यवस्था से देश में एक करोड से ज्यादा लोग कोविड से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रभावी प्रयासों के लिए तमिलनाडु सरकार की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से की गई तैयारियों का भी जायजा लिया।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीसामी से मुलाकात की और कई मंत्रियों के साथ बैठक भी की। वे कोविड का टीका बनाने वाली कम्पनी हिन्दुस्तान बायोटेक की चेन्नई के पास चेंगलपट्टु में स्थित इकाई को भी देखने जायेंगे। स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को दिल्ली लौटेंगे।